ब्रेकिंग न्यूज : रेता-बजरी लेने आये पिकअप की चपेट में आकर 2.5 साल के मासूम की मौत

0
786

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद)  : क्षेत्र में रेता बजरी का स्टॉक उठाने आए पिकअप की चपेट में आने से 2.5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

बता दें कि हल्द्वानी क्षेत्र के तीन पानी बाईपास, गोजा जाली, बिचली में रेता बजरी का स्टॉक है। उसी के बगल में संदीप नामक व्यक्ति मजदूरी का कार्य करता है। उसका 2.5 साल का पुत्र गणेश झोपड़ी के सामने खेल रहा था, तभी स्टॉक से रेता-बजरी लेने आ रहे पिकअप की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मासूम की मौत से गुस्साए आसपास के लोगों ने पिकअप में तोड़फोड़ कर दी। वहीं, पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा- बुझा कर को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा चालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here