ब्रेकिंग न्यूज: बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर को 2 साल की सजा, 8500 रुपये का जुर्माना

0
1388

नई दिल्ली (महानाद) : 26 साल पुराने एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर को एमपी/एमएलए कोर्ट ने दो साल की सज़ा सुनाई है। उन पर 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

आपको बता दें कि 26 साल पहले वर्ष 1996 में राज बब्बर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे। उस सयम पोलिंग अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा ने 2.05.1996 को थाना वजीरगंज में राज बब्बर सहित कई और लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि राज बब्बर अपने समर्थकों के साथ पोलिंग स्टेशन में घुसे और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों से बुरा व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की। राज बब्बर और उनके समर्थकों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। इस मारपीट के दौरान कई पोलिंग एजेंट्स को चोंटें आईं थीं।

23 मार्च 1996 को केस की विवेचना के बाद राज बब्बर के खिलाफ धारा 143/332/353/504/323 और 188 के तहत अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। जिस पर कोर्ट ने आज बृहस्पतिवार को फैसला सुनाया।

राज बब्बर 80 की दशक की कई फिल्में में बतौर अभिनेता काम कर चुके हैं। 1989 में वीपी सिंह के नेतृत्व में वे जनता दल में शामिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। वर्तमान में वे उ.प्र. कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक राज बब्बर इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।