ब्रेकिंग न्यूज : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

0
416

महानाद डेस्क : भारत से पंगा लेना आखिरकार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारी पड़ गया। उन्होंने आज पीएम और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया। कनाडाई अखबार ग्लोब एंड मेल के अनुसार कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि वे नए प्रधानमंत्री बनाए जाने तक अपने पद पर बने रहेंगे।

आपको बता दें कि भारत विरोधी बयानों के बाद कनाडा के सांसदों द्वारा जस्टिन ट्रूडो के बढ़ते विरोध के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है। उन्होंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नये प्रधानमंत्री को चुनने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी काफी समय से आलोचनाओं के घेरे में है। उनकी सरकार पर आरोप लग रहे थे कि वे महंगाई और रोजमर्रा के खर्चों को कम करने में नाकाम रहे। वहीं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐलान किया है कि वे अपना पद संभालते ही कनाडा पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएंगे। जिसके बाद उनकी पार्टी में उनका विरोध बढ़ता जा रहा था। उनकी सरकार की उप प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी थी।

वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा देगा तो इससे देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी।

53 साल के जस्टिन ट्रूडो 11 साल से लिबरल पार्टी के नेता तथा 9 साल से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here