ब्रेकिंग न्यूज : उधम सिंह नगर के पूर्व डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम को फिर मिली उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी…

0
2146

विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उधम सिंह नगर के पूर्व डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम को एक बार फिर से उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन इस बार उन्हें जनपद उधम सिंह नगर का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के सभी 13 जिलों में विकास कार्याे की समीक्षा और शासन तथा जनपद के मध्य यथा आवश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के लिये के लिए 13 प्रमुख सचिव / सचिवों को जनपद प्रभारी नामित किया गया है।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव सचिन कुर्वे को टिहरी गढ़वाल, एल फैनई को नैनीताल तथा रविनाथ रमन को पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव आर राजेश कुमार को रुद्रप्रयाग, नितेश कुमार झा को देहरादून तथा दिलीप जावलकर को पौड़ी जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

सचिव डॉ. पंकज कुमतार पांडेय को अल्मोड़ा, चन्द्रेश कुमार यादव को चम्पावत तथा हरिचन्द्र सेमवाल को उत्तरकाशी का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

विनोद कुमार सुमन को सचिव बागेश्वर तो दीपेन्द्र कुमार चौधरी को चमोली जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।