ब्रेकिंग न्यूज : रामनगर रोड पर पलटी ओरवस्पीड आल्टो कार

0
300

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड पर गोला गणपति मोटर्स के निकट हनुमान कालोनी के पास एक आल्टो कार पलट कर खाई में गिर गई। हांलाकि कार सवार को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
बता दें कि मानुपर रोड निवासी मनीष पुत्र सुरेन्द्र सिंह अपनी आल्टो कार सं. यूके 18 एफ 9608 से काशीपुर से रामनगर की ओर जा रहा था। कार ओवर स्पीड में होने के कारण किसी पत्थर के आ जाने से उछल गई और पलट कर खाई में जा गिरी। कार सवार मनीष दुघर्टना के कारण खौफ में आ गया और कार छोड़कर अपने घर पहुंच गया। अब उसके पिता सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे हैं और कार को निकलवाने में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here