ब्रेकिंग न्यूज : एसएसपी ने किये 12 इंस्पेक्टर और 17 सब इंस्पेक्टर के तबादले

0
1043
SSP-Dehradun-done-transfer

पल्लव अग्रवाल
Transfer of Inspector/Sub Inspector देहरादून (महानाद) : एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर (SSp Dalip Singh Kunwar)  ने 12 इंस्पेक्टर और 17 सब इंस्पेक्टर के तत्काल प्रभाव से तबादले (Transfer) कर दिये हैं।

6 चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

इंस्पेक्टर जिनके तबादले किये गये –

– राजेन्द्र सिंह रावत को प्रभारी एसआईएस पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट।
– शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर।
– रविन्द्र शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर से पुलिस कार्यालय।
– सूर्यभूषण नेगी को पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर।
– रविन्द्र यादव को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से प्रभारी एसआईएस पुलिस कार्यालय।
– राजेश शाह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला।

– मनोज मनराल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से प्रभारी सीनियर सिटीजन सैल पुलिस कार्यालय।
– मुकेश त्यागी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी।
– प्रदीप चौहान को प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी से पुलिस कार्यालय।
– गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी से प्रभारी डीसीसी पुलिस कार्यालय।
– दिगपाल सिंह कोहली कसे प्रभारी डीसीसी पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी।
– होशियार सिंह को प्रभारी सीनियर सिटीजन सैल पुलिस कार्यालय से प्रभारी सीनियर सिटीजन सैल पुलिस कार्यालय थाना बसंत विहार।

सब इंस्पेक्टर जिनके तबादले किये गये –

– विनोद सिंह राणा को थानाध्यक्ष बसंत विहार से पुलिस कार्यालय।
– नवीन जुराल को पुलिस लाइन से एसएसआई कोतवाली पटेलनगर।
– लोकेन्द्र बहुगुणा को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी आईएसबीटी, कोतवाली पटेलनगर।
– बलदीप सिंह को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना रायपुर।
– सुभाष जखमोल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धारा, कोतवाली नगर।
– पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी जोगीवाला, थाना नेहरू कालोनी।
– नरेन्द्र पुरी को चौकी प्रभारी हाथी बड़कला, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी नयागांव, कोतवाली पटेलनगर।
– मंयक तिवारी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सर्किट थाना कैण्ट।
– वैभव गुप्ता को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर।

– विनय शर्मा को कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला।
– हर्ष अरोरा को एसएसआई कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, कोतवाली डालनवाला।
– संदीप रावत को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकास नगर।
– अमित को चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकास नगर से कोतवाली ऋषिकेश।
– आशीष रावत को एसएसआई थाना रायपुर से कोतवाली नगर।
– मिथुन को चौकी प्रभारी धारा, कोतवाली नगर से कोतवाली पटेलनगर।
– विनेश कुमार को चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर से कोतवाली ऋषिकेश।
– गिरीश चन्द को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर।