सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : शासन ने उधम सिंह नगर की एएसपी सहित 5 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये हैं।
उधम सिंह नगर की एएसपी क्राइम/ट्रेफिक निहारिका तोमर को उधम सिंह नगर का एसपी क्राइम/ट्रेफिक बनाया गया है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम/एसपी एससीआरबी/सीसीटीएनएस मुकेश कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी बनाया गया है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक धीरेन्द्र गुंज्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाया गया है।
पुलिस मुख्यालय में तैनात आईपीएस रचिता जुयाल को एसपी विजिलेंस उत्तराखंड बनाया गया है।
एएसपी क्राइम/ट्रेफिक हरिद्वार जितेन्द्र मेहर को एसपी क्राइम/ट्रेफिक हरिद्वार बनाया गया है।