ब्रेकिंग : एसडीएम के पूर्व पेशकार ने सरे शाम जसपुर में कर दिया कांड

0
277

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एसडीएम के पूर्व पेशकार ने आज शाम अपनी कार से टक्कर मारकर कई लोगों को घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार पूर्व में जसपुर एसडीएम के पेशकार रहे विकास कुमार ने आज बृहस्पतिवार को देर सायं लगभग 8ः30 बजे नशे में धुत होकर अपनी कार से हाईवे/बाजार में लगातार टक्कर मारते हुए कइ्र लोगों को घायल कर दिया। अफरा-तफरी के बीच वहां मौजूद लोगों ने भागकर सुभाष चौक पर विकास कुमार की गाड़ी को घेराबंदी कर अपने कब्जे में ले लेकर पुलिस को सूचित कर गाड़ी पुलिस के हवाले कर दी।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि जसपुर में सरेशाम गाड़ी से घूम कर आरोपी विकास कुमार ने माहौल खराब किया है। आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। घायल लोग सरकारी अस्पताल में एडमिट हैं। जिन से जानकारी लेकर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर सैकड़ों की संख्या में जसपुर के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here