जीजा-साले ने हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर चुराई थी ट्रॉली

0
61

रुद्रपुर (महानाद) : ऊधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर क्षेत्र से तीन शातिर वाहन चोरों गिरफ्तार कर उनके द्वारा चोरी की गई ट्रॉली को बरामद कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनांक 06-06-02024 को जावेद पुत्र सद्दीक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28-29 मई 2024 की रात्रि को घर के बाहर खाली जगह में खड़ी ट्राली को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। जावेद की तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर अधिनस्थों को चोरी के अनावरण हेतु निर्देशित गया।

Advertisement

एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी एवं सीओ के निर्देशन व कोतवाल धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 8-6-2024 को मुखबिर की सूचना पर गूलरभोज की तरफ से आने वाली बाई पास रोड पर फ्लाई ओवर के पास से अभियुक्त 1- आदिल (23 वर्ष) पुत्र मुस्तकीम 2- अनीस (27 वर्ष) पुत्र असगर निवासीगण ग्राम उमाहि, थाना नागल, जनपद सहारनपुर तथा 3- मुजम्मिल (33 वर्ष) पुत्र महफूज निवासी दतौली मुगल, बेहटा कला, थाना फतेहपुर, सहारनपुर को दिनांक 29-05-2024 की रात्रि में बडोरा गाँव से हुई चोरी की ट्राली व घटना में प्रयुक्त 575 महेन्द्रा ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हम तीनों ने यह ट्राली दिनांक 29-05-2024 की रात्रि मे बडोरा गाँव से चोरी की थी। ट्रैक्टर चालक आदिल ने बताया कि मुजम्मिल मेरा जीजा है। इसने ही मुझे ट्रैक्टर लाकर ट्राली चोरी करने के लिए बुलाया था। मैं अपने साथ अनीस को लेकर ट्रैक्टर पर बैठाकर लाया था और हम तीनों यह ट्राली बडौरा गाँव मे सड़क के बाहर खाली जगह से चोरी की थी। हमने यह ट्राली गूलरभोज डैम के पास जहां मेरा जीजा मुजम्मिल रोड बनाने का काम कर रहा है। वही जंगल में छुपा दी थी। इससे पहले मुजम्मिल ने बडोरा गाँव मे रोड बनाने का काम किया था। पकड़े गये अभियुक्तों में से अनीस उपरोक्त थाना नागल का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ सहारनपुर थाने में विभिन्न धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here