एटा (महानाद) : उ.प्र. के एटा में बीडीओ पर हमला करवाने वाले प्रधान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। प्रधान ने अपना घर सरकारी जमीन पर बना रखा था। वहीं पुलिस ने बीडीओ के ऊपर हमले में शामिल जेसीबी को भी कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अवागढ़ ब्लौ के बीडीओ मौहम्मद जाकिर कार से अपने कार्यालय जा रहे थे। बाईपास रोड पर बदमाशों ने उनकी कार के सामने एक जेसीबी लगा दी और बाइक सवार बदमाशों ने बीडीओ को कार से बाहर निकालकर उन पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गये। आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जिसके बाद बीडीओ मौहम्मद जाकिर ने थाना अवागढ़ में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मंगलवार की देर देर शाम घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीडीओ पर गांव अवागढ़ देहात के प्रधान रोहित यादव ने हमला करावाया था। प्रधान अभी फरार चल रहा है। प्रधान रोहित यादव की जमीन की जांच की गई तो पता चला कि उसने अपने घर के आगे चौपाल, बाउंड्री और टंकी बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। घर के आगे जो चबूतरा था वह भी अवैध था। इस पर प्रशासन ने मंगलवार रोहित यादव की सरकारी जमीन पर बने घर पर बुलडोजर चलवा दिया।
वहीं, बीडीओ जाकिर ने बताया कि गांव में एक गौशाला बनी हुई है। जिसमें लगभग 100 के आसपास गौवंश रह रहे हैं। पिछले कई महीनों से इस गौशाला से शासन को गौवंशों संख्या बढ़ाकर भेजी जा रही थी। जब उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया तो उसमें 108 ही गौवंश मिले। जिसके बाद प्रधान को चेतावनी दी गई लेकिन प्रधान लगातार गड़बड़ी कर रहा था।
जाकिर ने बताया कि चेतावनी देने के बाद भी जब प्रधान नहीं माना तो उन्होंने विगत 15 मई को एक रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों के पास भेज कर किसी बड़े अधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की संस्तुति की थी। इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान ने बीडीओ को धमकी दी थी और सोमवार को जब वह अपने कार्यालय जा रहा थे तो जेसीबी से रास्ता रोक कर उन पर हमला करवा दिया।
जानकारी मिलने पर पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि प्रधान पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।