जसपुर चौक बाजार में गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप

0
3910

पराग  अग्रवाल

जसपुर (महानाद) : हाइकोर्ट के आदेशों के बाद एक बार फिर से चौक बाज़ार जसपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। जसपुर क्षेत्र में मुख्य बाजार में उपजिलाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई।

यहां बता दे कि जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में उपजिलाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में नगर पालिका ओर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। अतिक्रमण की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

वही उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित किया गया था। जिसमे आज शनिवार को अतिक्रमण की कार्यवाही की जा रही है। कुल 187 लोगो को चिन्हित किया गया था। उसी के खिलाफ अतिक्रमण की कार्यवाही की जा रही है। आगे भी लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि समस्त विभागों को जारी लेटर सूची मंगाई गई थी। विभाग द्वारा अतिक्रमण को लेकर जो नोटिस दिए गए थे उसकी प्रतिलिपि भी मंगाई गई। नियमानुसार मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु हो गई।

 

प्रशासन ने मुख्य बाजार सब्जी मंडी चौक के पास दुकानों के ऊपर बने चबूतरे, सीढ़ियां, चूने वाली गली में नाले के ऊपर बनी अवैध स्लैप, दुकानों के पोर्च, चौक बाजार में डॉक्टर जयवीर सिंह एवम् अन्य दुकाने और दो मंजिला अतिक्रमण पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान चौक बाजार के व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कुछ दुकानदार अतिक्रमण को लेकर प्रशासन से समय मांगते दिखाई दिए तथा कुछ विरोध करने लगे। उपजिलाधिकारी ने सरकारी कार्यवाही बताकर कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर मुनादी भी करा दी गई थी तथा नोटिस भी जारी किया था। उसके बाद भी व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन को कार्यवाही करनी पड़ रही है। अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल, नगर पालिका टीम, स्थानीय पुलिस टीम, जेसीबी बुलडोजर, ट्रैक्टर ट्रॉली को साथ लेकर पूरी अतिक्रमण हटाने को कार्यवाही की।

इस दौरान उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, सीओ बंदना बर्मा, तहसीलदार पूनम पंत, ईओ शाहिद अली, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई हरीश आर्य, कौशल भाकुनी, ललित कुमार, कपिल कुमार, कुलदीप सिंह, नवनीत कुमार, रजनीश शर्मा, वसीम सिद्दीकी, आरिफ, अरविंद कुमार, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here