नैनीताल : बुधवार से लापता युवक का जला हुआ शव सुसाइड प्वांट से बरामद, देखें वीडियो

0
1469

नैनीताल (महानाद): बुधवार से गायब युवक का जला हुआ शव सुसाइड प्वांट से बरामद हुआ।

बता दें कि थाना भीमताल क्षेत्र अंतर्गत हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग पर सुसाइड प्वाइंट के आसपास के स्थानीय लोगों को एक बाइक पिछले 1 दिन से खड़ी हुई दिखी। लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने 21 अप्रैल 2022 की सायं स्थानीय थाना भीमताल पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्र, एसआई शंकर नयाल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन किसी को भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

लिहाजा भीमताल पुलिस द्वारा बाइक के नंबर से उसके मालिक का पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त बाइक टीपी नगर हल्द्वानी के रहने वाले व्यक्ति की है। जांच के दौरान पुलिस ने बाइक मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि रजत भल्ला उसकी बाइक को लेकर कहीं गया था जो विगत बुधवार से लापता है और परिजन भी उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

किसी अनहोनी की आशंका में युवक की तलाश में थाना भीमताल पुलिस और एसडीआरफ की टीम सुसाइड प्वाइंट से नीचे खाई में उतरी तो खाई में एक युवक का शव आग से बुरी तरह झुलसा हुआ मिला, जिसे पुलिस टीम द्वारा एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन अधिक रात होने के कारण रेस्क्यू अभियान सफल नहीं हो सका। जिसे आज प्रातः गहरी खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक आत्महत्या करने के लिए सुसाइड प्वाइंट से गहरी खाई में कूदा तथा जंगल में लगी आग के कारण उसका शरीर झुलस गया। उक्त शव को पोस्टमार्टम भिजवा कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।