काशीपुर : मजदूरों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत कई घायल

0
1120

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक फैक्ट्री के मजदूरों को लेकर आ रही एक बस अनियुत्रित होकर धनौरी गांव के पास पलट गई। दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा महिला-पुरुष घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल लाया गया। वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार युसुफ अली तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

आपको बता दें कि आज सुबह की शिफ्ट के लिए रामनगर रोड स्थित एसपीएनजी फैक्ट्री के मजदूरों को लेकर बस संख्या यूके 04 पीए -0137 फैक्ट्री आ रही थी कि धनौरी के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर बिल्कुल उलटी हो गई। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बस के भीतर फंसे लोगों को निकाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहीं बस में सवार सनी पुत्र शंकर प्रसाद निवासी सैनिक कालोनी, गौशाला मोड़, प्रतापपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस में 40- 42 मजदूर सवार थे।

घायल मजदूरों में रुखसाना पत्नी नवाब जान निवासी प्रतापपुर, मीनू पत्नी ऊदल सिंह निवासी चिलकिया, बसंती पत्नी रवि सिंह निवासी चिलकिया, मीना पत्नी आलम सिंह रावत, पूजा पत्नी महेंद्र सिंह, अर्चना पत्नी जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र पुत्र चंचल सिंह, चंद्रपाल पुत्र महिपाल निवासीगण पीरुमदारा, सुनीता पत्नी राजेंद्र निवासी रामनगर, भगवती पुत्री सुरेश निवासी चिल्किया टांडा सहित कई लोग घायल हुए हैं।

मृतक सनी के शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

#kashipur_news   #kashipur_latest-news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here