काशीपुर : डिजाइन सेंटर पर गलत दिशा से आकर बस ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार की मौत

0
1242

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): डिजाइन सेंटर के पास एक बस चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

तम्बाकू मौहल्ला, मुरादाबाद निवासी सलमान पुत्र सरताज हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता सरताज हुसैन पुत्र स्व. मुमताज हुसैन दिनाँक 13-06-2023 को मोटरसाईकिल संख्या यूपी21 सीएच-5682 से काशीपुर से मुरादाबाद आ रहे थे, जैसे ही वे डिजाइन सेन्टर, टैक्सी स्टैंड के पास पहुंचे कि बस नं. यूपी 21एएन-4941 के चालक ने अपनी बस को बड़ी तेजी व लापरवाही से लहराते हुए चलाकर गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता गम्भीर रुप से घायल हो गए।

सलमान ने बताया कि पीछे से दूसरी मोटर साईकिल से आ रहे उसके चाचा इरफान व आसिफ पुत्र अमीर अहमद निवासी मौहल्ला कटोराताल ने उसके पिता को काशीपुर के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहाँ स्थिति खराब होने पर कॉसमास हॉस्पिटल मुरादाबाद लाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।

सलमान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ धारा 304ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here