काशीपुर: पॉलीथीन के खिलाफ चलाया अभियान, 8 दुकानदारों का काटा चालान

0
521

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी के निर्देशन में रेलवे स्टेशन रोड, टाण्डा तिराहा, मुरादाबाद रोड, लक्ष्मीपुर पट्टी एवं अल्लीखां रोड आदि स्थानो पर कूड़ा एवं गंदगी करने व सिंगल यूज प्लास्टिक (पॉलीथीन) का उपयोग करने वाले व्यक्तियों पर अभियान के दौरान चालानी कार्यवाही की गई। जिसके अन्तर्गत कुल 8 चालान किये गये, जिसमें कुल 10,000/- धनराशि की वसूली की गयी।

छापेमारी अभियान टीम में लाइसेंस लिपिक जितेन्द्र कुमार, कार्यालय सहायक संजय कुमार, राहुल, बैरिस्टर यादव आदि कर्मचारी शामिल थे। उपस्थित रहे।