पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत की आशंका…

0
224

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पूजा करने जा रहे लोगों की कार गहरी खाई में जा गिरी । जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में तीन लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा पिथौरागढ़ के नाचनी थाना क्षेत्र के होकरा में हुआ है। बताया जा रहा है कि बागेश्वर निवासी कुछ लोग मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन सड़क पर कटाव होने के कारण चालक ने कार को ज्यादा किनारे ले लिया। जिससे कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना की गई है। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया तीन लोगों की मौत की खबर है। ऊपर से जगह-जगह कार सवार यात्रियों के शव पड़े दिख रहे हैं। वहीं पुलिस टीम मौके पर पहुंचने के बाद ही मौत के सही आंकड़ों का पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here