रामनगर : रपटे के पास नदी में गिरी कार, एक घायल

0
1092

रामनगर (महानाद) : बेलगढ़ के पास एक कार बेाबू होकर रपटे के पास नदी में गिर गई जिससे कार सवार दो युवक घायल हो गये।

आपको बता दें कि मुरादाबाद निवासी सिद्धांत अग्रवाल व साहिल अग्रवाल कार सं. यूपी सीजे 1122 द्वारा मुरादाबाद से कालाढूंगी-नैनीताल की ओर जा रहे थे। जिसमें कार चला रहे व्यक्ति के अत्यधिक नशे में होने के कारण तेज गति में होने के कारण बेलगढ़ में रपटे से नीचे नदी की ओर जाकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिस कारण कार चला रहा व्यक्ति सिद्धांत अग्रवाल घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर यूनिट, स्थानीय पुलिस व112 की सहायता से स्ट्रेचर पर बांधकर ऊपर रोड़ तक लाकर 108 के सुपुर्द कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचायागया।

दुर्घटना में कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई।

फायर सर्विस टीम में मदन सिंह राणा, प्रहलाद सिंह, रविन्द्र कंबोज, महमूद अली तथा वसीम अहमद शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here