भीमताल : होम स्टे के केयर टेकर ने पर्यटकों की मेड के साथ किया रेप का प्रयास

0
896

भीमताल (महानाद) : पुलिस ने होम स्टे में ठहरे पर्यटकों की मेड के साथ रेप करने के प्रयास के आरोपी केयर टेकर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि नैनीताल घूमने आये कुछ पर्यटक भीमताल के एक होम स्टे में रुके हुए थे। 26 अप्रैल 2023 को पर्यटकों ने भाीमताल थाने में तहरीर देकर बताया कि होम स्टे के केयर टेकर व उसके साथियों ने उनके साथ आई मेड के साथ रेप करने का प्रयास किया है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376/452/511 आईपीसी बनाम किशोर आदि पंजीकृत किया। उक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी/तलाश हेतु सीओ भीमताल नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्र के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

उक्त पुलिस टीम द्वारा तात्कालिक रूप से धरपकड़ कर घटना में संलिप्त
1. किशोर राम पुत्र देवराम निवासी ग्राम बांस तोली, पोस्ट विजयपुर, थाना कांडा, जनपद बागेश्वर, उम्र 29 वर्ष
2. रोशन लाल पुत्र राजन राम निवासी ग्राम मंड, गोपेश्वर, पोस्ट सिमकुना, थाना कांडा, जनपद बागेश्वर, उम्र 21 वर्ष तथा
3. दीप चंद्र उर्फ दीपक पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी साकेत कॉलोनी, रामनिवास, थाना भीमताल, जनपद नैनीताल, उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई राजकुमारी, कां. जीवन कुमार, नरेश परिहार तथा मुकेश नेगी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here