आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से कालाबाजारी के उद्देश्य से लिए जा रहे यूरिया खाद भरे वाहन को पकड़ने के मामले में मुख्य कृषि अधिकारी ने दुकान स्वामी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि आईटीआई थाना पुलिस ने विगत 18 जुलाई को एक वाहन संख्या यूके 18 सीए 4853 को पकड़ा था। वाहन में कृभको द्वारा निर्मित यूरिया खाद के 400 बैग लदे थे। आईटीआई थाना पुलिस की सूचना पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने इस संबंध में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कृभको एवं पटल सहायक उर्वरक कार्यालय तथा आईटीआई थाने पहुंच कर इस प्रकरण के संबंध में जानकारी ली। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए वाहन चालक विजय कुमार पुत्र रामौतार निवासी ग्राम हौसपुर, हमीरपुर जिला रामपुर से पूछताछ की गई। वाहन चालक यूरिया खाद के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया।
इसके बाद कृषि अधिकारियों ने 19 जुलाई को वाहन स्वामी मौहम्मद गुलफाम पुत्र मौ. तालिब निवासी नई बस्ती, जसपुर से पूछताछ की। वाहन स्वामी ने बताया कि उक्त खाद को भूतपुरी रोड, नादेही गेस्ट हाउस के सामने, जसपुर स्थित किसान एग्रो क्लीनिक से भरी गई और केलाखेड़ा लेकर जा रहा था। वाहन स्वामी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर किसान एग्रो क्लीनिक के दुकान स्वामी विकास कुमार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। किन्तु दुकान स्वामी ने कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया।
अब मुख्य कृषि अधिकारी की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने दुकान स्वामी, वाहन चालक व वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।