हल्द्वानी में नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद में 700-800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
1455

हल्द्वानी (महानाद) : आवासीय भवन में नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने 700-800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली हल्द्वानी में तैनात एसएसआई विजय सिंह मेहता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 03/04/2023 को समय 23.00 बजे सरनाकोठी, भोटिया पड़ाव क्षेत्र में आवासीय भवन में नमाज पढ़े जाने को लेकर हुए विवाद के सम्बन्ध में जफर उल्ला सिद्धिकी व इमाम मौलाना शाहिद हुसैन निवासी सरनाकोठी, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी कुछ लोगो के साथ थाने पर आये। जिनको घटना के सम्बन्ध में एफआईआर लिखने के लिए प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में बैठाया गया व शान्ति व्ब्यवस्था बनाये रखने हेतु उच्चाधिकारियो द्वारा कार्यालय में वार्ता की जा रही थी। इसी दौरान थाना परिसर व राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल रोड में लगभग 700-800 लोगो की भीड़ जमा हो गयी जिनके द्वारा अचानक से उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरु कर दी व समय करीब 23.35 बजे पर उक्त अज्ञात भीड़ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा कर आम जनता/वाहनों के आवागमन को बन्द कर दिया।

विजय मेहता ने बताया कि उक्त भीड़ को मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों एवं सम्मानित व्यक्तियों की मदद से समझाने का प्रयास किया गया किन्तु उक्त उग्र भीड़ नहीं मानी और उग्र प्रदर्शन करते रहे । कुछ पुलिसकर्मियो द्वारा उक्त घटना की वीडियोग्राफी का प्रयास किया गया तो उनके ऊपर हमला कर कार/सरकार बाधित किया गया एवं थाने के सामने नैनीताल मुख्य राजमार्ग पर आवाजाही को पूरी तरह से बन्द कर दिया तथा मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले व्यक्तियो के साथ भी मारपीट की गयी जिन्हें बमुश्किल मेरे व मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा बीच बचाव कर उनके गन्तव्य की ओर भेजा गया।

मेहता ने बताया कि मौके पर हम पुलिस वालों व उपस्थित मौलानाओं द्वारा काफी समझाने बुझाने पर थाना परिसर व राष्ट्रीय राजमार्ग को उक्त उग्र भीड़ से बमुश्किल खाली किया गया। उक्त भीड़ द्वारा एक राय होकर लगभग 01 घण्टे तक राष्ट्रीय राजमार्ग व थाना परिसर में अराजकता की गयी व राजमार्ग में सुचारु आवागमन को बाधित किया गया एवं इस दौरान भीड़ द्वारा थाना परिसर में रखे गमलो को भी क्षतिग्रस्त कर तोड़ा गया।

पुलिस ने विजय मेहता की के बताये आधार पर धारा 147/332/353/341/427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here