spot_img
spot_img
Monday, January 26, 2026
spot_img

आधार कार्ड फ्राड : फर्जी खाता खोलने के मामले में केनरा बैंक व एक व्यक्ति पर केस दर्ज

हल्द्वानी (महानाद) : एक व्यक्ति ने केनरा बैंक और एक व्यक्ति पर उसके आधार व पैन कार्ड का दुरुपयोग कर उसके नाम से फर्जी खाता खोलने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केनरा बैंक व एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

म.नं. 197, गौजाजाली उत्तर, हल्द्वानी, जिला-नैनीताल निवासी अनुभव पंत पुत्र स्व. सुरेश चंद्र पंत ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 4.9.2025 को खाते पर टीडीएस आने पर अपने एकाउटेण्ट एवं सीए के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उसके खाते व रिटर्न में अनियमितता दर्शित हो रही है, जिसके उपरान्त उसके द्वारा खोजबीन करने पर यह पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम से केनरा बैंक शाखा बरेली रोड, अब्दुल्ला बिल्डिंग के सामने, हल्द्वानी में फर्जी खाता खोला गया है।

अनुभव पंत ने बताया कि उपरोक्त खाता दिनांक 14.08.2023 से संचालित किया जा रहा है तथा लेन-देन भी किया जा रहा है। उक्त खाते में उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा फोटो लगा है व उक्त खाते में उसके फर्जी हस्ताक्षर किये गये हैं, जबकि उसने उक्त प्रपत्र कभी भी कैनरा बैंक को नहीं दिये और न ही कभी हस्ताक्षर किये हैं।

अनुभव पंत ने बताया कि बैंक द्वारा उसकी अनुमति के बिना ही उक्त खाता खोला गया है। उसके द्वारा जानकारी लेने के बाद ज्ञात हुआ कि उपरोक्त बैंक खाते में मो.नं. 8279910542 दर्ज है तथा और खोजबीन करने पर ज्ञात हुआ कि वह पूर्व में आईडिया, वोडफोन कम्पनी की मार्केटिंग करता था, जिसके डिस्ट्रीब्यूटर संजय कोहली, जिसके पास उसका आधार कार्ड व पैन कार्ड था, उनके द्वारा उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित ढंग से बैंक के कर्मचारियों के साथ हमसाज होकर खाता खुलवाया गया है।

अनुभव पंत ने बताया कि इसके पश्चात उपरोक्त फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर खाता खोलने के कारण उसके कार्यस्थल में भी उसके विरूद्ध सही जानकारी न देने व काम में अनियमितता की कार्यवाही की जा रही है जबकि वास्तविकता में उसके द्वारा कभी भी अपना खाता केनरा बैंक में नहीं खुलवाया गया। उसने उक्त बैंक शाखा व संजय कोली के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केनरा बैंक व संजय कोहली के खिलाफ आईपीसीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच गौरव जोशी के सुपुर्द की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles