काशीपुर : कट मारकर बिजली चोरी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

0
715

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विद्युत विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर पांच घरों में मीटर से पहले कट मार कर विद्युत चोरी करते हुए 5 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने एसडीओं की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

उपखंड अधिकारी ग्रामीण शैलेद्र कुमार सैनी ने विद्युत विभाग की टीम के साथ अलग-अलग स्थानों पर विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ग्राम शिवलालपुर निवासी गुरदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह, शमशेर सिंह पुत्र शार्दुल सिंह, रविंद्र पुत्र सरजीत, लखविंदर सिंह पुत्र सरजीत सिंह तथा मानपुर, कचनाल गोसाई, काशीपुर निवासी सुलखान सिंह पुत्र सलविंदर सिंह के घरों में विद्युत मीटर से पहले कट मारकर बिजली चोरी पकड़ी गई।

शैलेंद्र कुमार सैनी ने पांचों लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।