नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

0
532

विकास अग्रवाल
कुंडा/काशीपुर (महानाद) : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की तहरीर के आधार पर कुंडा थाना पुलिस ने नशा मुकैक्त केंद्र के संचालकों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

तेजा फौजा नगर, गदरपुर निवासी सूरज पुत्र सुखदेव सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि स्मैक के नशे की लत के कारण उसके घरवालों ने लगभग एक महीना पहले उसे जीवन दान नशामुक्ति केंद्र बैलजूड़ी में भर्ती करवाया था।

सूरज ने आरोप लगाया कि इस केन्द्र में न तो उन्हें कोई नशा छोड़ने की दवाई दी जाती है और ना ही समय से खाना पीना मिलता है, ना ही खाना बनाने वाला कोई कर्मचारी है। उन्हें खुद के लिये स्वयं खाना बनाना पड़ता है और अक्सर समय पर खाना मांगने पर या रहने खाने की दिक्कत बताने पर केन्द्र के कर्मचारी तरनजीत सिंह और केन्द्र के मालिक गुरदेव सिंह आदि के द्वारा उनके साथ बदसलूकी, मार पिटाई और गाली गलौच की जाती है और साथ में धमकी दी जाती है कि यदि ये सब टॉर्चर की बातें तुमने अपने घरवालों या पुलिस को बताई तो हम तुम्हें देख लेंगे, जान से मार देंगे।

सूरज ने कहा कि हमें इस टॉर्चर ट्रामा केन्द्र में होने वाले अत्याचारों से मुक्ति दिलायें क्योंकि हमारी स्थिति और भी ज्यादा खराब हो रही है। इस केन्द्र मे भर्ती और लोगों को बीमारियों जैसे पेट, फेफड़े, लीवर आदि की दवाई भी नहीं दी जाती है।

सूरज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र संचालकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई अर्जुन सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here