CBSE बोर्ड ने किया कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी…

0
102

CBSE Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें चेक..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा केवल एक दिन 17 जुलाई को ली गई थी। वहीं कंपार्टमेंट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 जुलाई से 20 जुलाई तक चली थीं। तबसे छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। आज बोर्ड ने परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कक्षा 12 में कुल 1,25,705 छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया था।। जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा दी है, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करना होगा।

ऐसे करें चेक

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
  2. कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  4. सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
  5. भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोर कार्ड डाउनलोड करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here