सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, पढ़ें अपडेट…

0
191

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद अब सबकों रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th, 12th Result 2023) जल्द ही जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते है।

सीबीएसई अब 10वीं व 12वीं परीक्षा के मूल्यांकन का काम शुरू करेगा। जिसके बाद फिर रिजल्ट की तैयारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी या मई के पहले सप्ताह में जारी होगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseacademic.nic.in पर रोल कोड व रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।

ऐसे करें चेक

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं

गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च तक किया गया। जबकि, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक हुई। इस साल 10वीं परीक्षा में 21,86,940 और 12वीं परीक्षा में 16,96,770 स्टूडेंट्स सहित कुल 38, 83,710 स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here