पुरानी परम्परा के अनुरूप ही मनायें मोहर्रम का त्यौहार : डीएम

0
101

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : डीएम उदयराज सिंह की अध्यक्षता में आगामी मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु कलेक्टेªट सभागर में अमन चैन कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि त्यौहार रजिस्टर के अनुसार सौहार्दपूर्वक व शांति तरीके से मनाया जाये। उन्होने कहा कि त्योहार को पुरानी परम्परा के अनुरूप ही मनायें, किसी भी प्रकार की नई परम्परा की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस समय कांवर यात्रा भी चल रही है, इसको ध्यान में रखते हुये निर्धारित रूट से ही शांतिपूर्वक ताजिये को लेकर जायें ताकि किसी भी समुदाय को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्धारित मानक के अनुसार ही ताजिये बनाये जायें। मानव सुरक्षा ही सर्वाेपरि है, इसको ध्यान में रखते हुये त्यौहार को मनाया जाये।

वहीं एसएसपी मंजूनाथ टि सी ने कहा कि किसी भी प्रकार के माहौल खराब करने वाली वीडियो, फोटो या सेल्फी को सोशल मीडिया पर न अपलोड करें, ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

बैठक में मौजूद मौलाना जाहिद रजा रिजवी ने कहा कि मोहर्रम को पूर्व की भांति शांतिपूर्वक मनाया जायेगा। उन्होंने मोहर्रम के अवसर पर पेयजल आपूर्ति, बिजली व साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा ताकि किसी प्रकार की गंदगी न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया जायेगा।

बैठक में एडीएम जय भारत सिंह, एसपी चंद्रशेखर घोड़के, मनोज कत्याल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अध्यक्ष नगर पालिका गदरपुर गुलाम गौस, अध्यक्ष नगर पंचायत केलाखेड़ा अकरम पठान, मौलाना इरफानुलहक कादरी, अयूब खां, नासिर खान, लियाकत अली, इकबाल अहमद, मौ. आरिफ, रिजवान, परवेज अहमद, मौ. उमर, साबिर अली आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here