हल्द्वानी (महानाद) : सीपीयू हल्द्वानी ने विशेष अभियान चलाते हुए नो पार्किंग में वाहन पार्क कर यातायात अवरुद्ध करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों गाड़ियों के चालान काट दिये गये।
आपको बता दें कि आज दिनांक 02.04.2025 को एसएसपी प्रहलाद मीणा के आदेशों के तहत सीपीयू प्रभारी एसअआई जगदीश कोहली ने अपनी टीम के साथ शहर हल्द्वानी में नो पार्किंग के तहत विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कालूसाही मंदिर से तिकोनिया चौराहा, कालूसाही से सुशीला तिवारी अस्पताल और काठगोदाम क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 22 चालान नो पार्किंग के तहत चौपहिया वाहनों के किए गए। साथ ही 1 चालान नो एंट्री का भी किया गया।
इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 अन्य वाहनों के चालान विभिन्न धाराओं में किए गए, जिनमें रैश ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना नम्बर प्लेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, ओवरस्पीडिंग और अन्य यातायात उल्लंघन शामिल थे। कुल 73 चालान किए गए हैं।
नैनीताल पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील है कि वे नो पार्किंग क्षेत्रों में अपने वाहनों को खड़ा न करें, यातायात सुचारू रहे। यदि किसी स्थान पर पार्किंग की अनुमति नहीं है, तो कृपया वहां वाहन खड़ा न करें। इसके साथ ही, यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। रैश ड्राइविंग, हेलमेट का न पहनना और अन्य नियमों का उल्लंघन न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता है।
