विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर आयुक्त विवेक राय के आदेश के अनुपालन में नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ. अमरजीत साहनी के नेतृत्व में आज दिनांक 6.09.2022 को स्वास्थ्य अनुभाग की टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र में छापामार अभियान चलाया।
अभियान के दौरान प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक/बायो मेडिकल वेस्ट/कूड़ा गंदगी किये जाने पर निम्न व्यक्तियों पर चालान की कार्यवाही की गई –
1. गुरु अमृतसरी, रामनगर रोड (प्रदीप गुप्ता-5000 रुपये) सिंगल यूज प्लास्टिक एवं 5000 रुपये कूड़ा गंदगी करने पर जुर्माना
2. हर्षित कुमार, स्टेडियम चौराहा-200 रुपये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किये जाने पर
3. गगन जनरल स्टोर, मानपुर रोड-2000 रुपये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किये जाने पर
4. गोविन्द, मानपुर रोड-1000 रुपये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किये जाने पर
5. सुभाष, मानपुर रोड-500 रुपये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किये जाने पर
6. सोनू फास्ट फूड, स्टेडियम चौराहा-100 रुपये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किये जाने पर
कुल- 13,800 रुपये की वसूली की गई।
वहीं, नगर आयुक्त विवेक राय के आदेश के अनुपालन में सहायक नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी द्वारा दिनांक 3-09-2022 को नगर निगम सीमा अंतर्गत अस्पतालों पर बायो मेडिकल वेस्ट एवं जनरल बेस्ट व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिसमें टांडा उज्जैन स्थित निम्न अस्पतालों एवं पैथोलॉजी लैब पर बायो मेडिकल बेस्ट /जनरल बेस्ट मिक्स्ड मिलने पर चालानी कार्रवाई की गई।
भारत पैथोलॉजी लैब – 5000 रुपये
जेवकेव अस्पताल – 5000 रुपये
सहारा अस्पताल – 5000 रुपये
साथ ही टांडा उज्जैन में एक सब्जी विक्रेता पर सिंगल यूज प्लास्टिक में सब्जी बेचने पर 400 रुपए एवं पॉलिथीन में सब्जी लेने वाले व्यक्ति पर 100 रुपए की चलानी कार्रवाई की गई।