हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुल टूटने के कारण नैनीताल, भवाली, अल्मोड़ा जाने का बदला रूट

0
562

हल्द्वानी (महानाद) : यदि आप हल्द्वानी के रास्ते नैनीताल, भवाली या अल्मोड़ा जा रहे हैं तो ये खबर आप के काम की है। काठगोदाम सिथत कल्सिया पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण आज दिनांक 26-03-2022 शनिवार से ट्रैफिक प्लान निम्वत रहेगा।

1- बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्ना सेंटर से पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल व अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
2- रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल व अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
3- समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आरटीओ रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।
4- सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे।
5- मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते है अन्यथा गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here