धोखा : सहेली ने अपने घर बुलाया और करवा दिया गैंगरेप

0
1744

मध्य प्रदेश (महानाद) : छतरपुर में एक 22 साल की युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। युवती की सहेली ने उसे उधारी के पैसे देने के बहाने अपने घर बुलाया और बंधक बना लिया। आरोप है कि घर में मौजूद 4 लोग 6 दिन तक उसके साथ गैंगरेप करते रहे। मंगलवार को पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि ओरछा थाना इलाके के नौगांव में रह रही युवती ने अपनी बहन के इलाज के लिए छतरपुर में रहने वाली अपनी सहेली से 5 लाख रुपए उधार लिए थे। सहेली ने जब उससे रुपए वापस मांगे तो उसने उसे ओरछा रोड स्थित अपने घर बुलाया। 9 दिसंबर को युवती जब अपने रुपए लेने सहेली के यहां पहुंची तो वहां 4 और लोग पहले से मौजूद थे। उन्होंने उसे बंधक बना लिया और 6 दिन मक उसके साथ गैंगरेप किया।

उक्त लोगों ने उसे 15 दिसंबर तक बंधक बनाए रखा और चार लोग बारी-बारी से उसके साथ रेप करते रहे। सोमवार की शाम को पीड़िता जैसे-तैसे सहेली के यहां से छूटकर अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे थाने ले गये और मुकदमा दर्ज करवाया।

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों विजय नायक, गोपाल रैकवार, नीरज रैकवार, पंकज जैन, सोनाली उर्फ सुंदरी रैकवार के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच की जा रही है।