मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सल्ट में की अनेकों घोषणाएं

0
188

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज खुमाड़ पहुँच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने भू कानून के लिए कहा कि आज ही भूमि सुधार कानून की समिति के द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की गई है वह उन्हें मिल गई है। उसको उन्होंने अध्ययन कर लागू करने की बात कही। साथ ही चकबंदी के क्षेत्र में भी उन्होंने कहा कि चकबंदी हमारे उत्तराखंड के लिए कितनी जरूरी है। वह भी लागू करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा एक एम्स ऋषिकेश में चल रहा है और 1 एम्स कुमाऊं में और खुलने जा रहा है। उन्होंने कहा रेलवे के क्षेत्र में, हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हमारी राज्य सरकार पूर्ण रूप से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा हम हिंदुस्तान का श्रेष्ठ उत्तराखंड बनाएंगे और एक समृद्ध उत्तराखंड बनाएंगे।

UKSSSC की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा हर हाल में उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और भ्रष्टाचार में लिप्त अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने से पहले यह जांच चलती रहेगी रुकेगी नहीं।

मुख्यमंत्री ने सल्ट के लिए निम्न घोषणाएं कीं –
– शहीद दिवस को राजकीय मेले के रूप में घोषित किया।
-खुमाड़ राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरलॉक टाइल्स लगाने,
-भौना देवी मंदिर के अवशेष मार्ग का निर्माण कार्य।
-माध्यमिक विद्यालय अनेड़ी तराड़ का नया भवन।
-सल्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल ट्रेड की स्वीकृति।
-राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटाचामी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नैकड़ा में भवन का निर्माण।
-अल्पविकसित पर्यटक स्थल मल्ला गड़कोट, थलमाण, एवं खटल गांव का सौंदर्यीकरण।
-अति दुर्गम क्षेत्र भीताकोट, मर्चुला तराड़, में एएनएम सेंटर बनाया जाएगा।
-एक गौशाला का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री को दिया गया जिसके लिए उन्होंने कहा कि जमीन प्रशासनिक तौर पर यहां तलाशी जाएगी और उस दिशा में भी हम आगे बढ़ेंगे।
-उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज नैलवाल पाली का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद अंबादत्त के नाम पर रखे जाने पर स्वीकृति प्रदान की।
-देघाट चिंतोली मोटर मार्ग का नाम शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरि कृष्णमणि के नाम पर रखे जाने की बात कही।
-तल्ला मनिला मंदिर में विशेष अतिथि गृह का निर्माण।
-खुमाड़ शहीद स्थल पर भव्य शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम में सल्ट विधायक महेश जीना, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, पूर्व विधायक द्वाराहाट महेश नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, डॉ.र बोरा प्राइम हॉस्पिटल काशीपुर, हरिराम आर्य, मंडल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, मंडल महामंत्री भगवत बोरा, देवीदत्त शर्मा, पूरन रजवार, मनोहर सिंह, हरीश कोटिया, नरेंद्र भंडारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, हन्सा नेगी, विनोद ध्यानी, सूरज रावत, भाजयुमो अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।