रामनगर (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सांसद अनिल बलूनी के साथ अल्मोड़ा (मरचूला) बस दुर्घटना में घायलों का हाल-चाल जानने सरकारी अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ हर पल खड़ी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
दोनों एआरटीओ को सस्पेंड करते हुए अपर सचिव नरेन्द्र कुमार जोशी ने अपने ऑर्डर में कहा है कि दिनांक 4.11.2024 को प्रातः लगभग 8ः00 बजे मरचूला, जिला अल्मोडा के समीप बस संख्या-यूके12पीए 0061 के दुर्घटनाग्रस्त होने से अत्यधिक जनहानि हुई है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण परिवहन विभाग के सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न किया जाना है। चूंकि सम्बन्धित अधिकारी का कृत्य इतना गम्भीर है कि उनके स्थापित हो जाने की दशा में दीर्घ शास्ति का समुचित आधार हो सकता है, अतः उक्त के दृष्टिगत कुलवंत सिंह, प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पौड़ी तथा नेहा झा, परिवहन कर अधिकारी (प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी), रामनगर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित (सस्पेंड) किया जाता है। निलम्बन की अवधि में सम्बन्धित अधिकारी परिवहन आयुक्त कार्यालय, देहरादून से सम्बद्ध रहेंगे।
Normally I do not learn post on blogs, but I wish to say that this write-up very compelled me to take a look at and do so!
Your writing style has been amazed me. Thank you,
very nice article.