तबादले ही तबादले : मुख्यमंत्री ने किये 8 जिलों के एसपी सहित 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

315
3587

लखनऊ (महानाद) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 जिलों के एसपी सहित 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।

आईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर को आईजी स्थापना के पद पर तैनाती दी गई है। डीआईजी स्थापना प्रभाकर चौधरी को डीआईजी रेंज अलीगढ़ बनाया गया है।

एसएसपी झांसी, रायबरेली, उन्नाव, सोनभद्र, औरैया, महोबा, शाहजहांपुर व संभल के एसपी के तबादले कर दिये गये हैं।

रायबरेली के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस कमिश्नरेट आगरा भेजा गया है। झांसी के एसएसपी राजेश एस को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है। वहीं पीएसी में तैनात सुधा सिंह को एसएसपी झांसी बनाया गया है।

देखें पूरी लिस्ट –

शलभ माथुर – आईजी रेंज अलीगढ़ से आईजी स्थापना, डीजीपी मुख्यालय।

प्रभाकर चौधरी – डीआईजी स्थापना, डीजीपी मुख्यालय से डीआईजी रेंज अलीगढ़।

राजेश एस – एसएसपी झांसी से एसपी शाहजहांपुर।

सुधा सिंह – सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद से एसएसपी झांसी।

डॉ. यशवीर सिंह – एसपी सोनभद्र से एसपी रायबरेली।

सिद्धार्थ शंकर मीना – एसपी उन्नाव से पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज।

चारू निगम – एसपी औरैया से सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद।

अपर्णा गुप्ता – एसपी महोबा से पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ।

अशोक कुमार मीना – एसपी शाहजहांपुर से एसपी सोनभद्र।

दीपक भूकर – पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज से एसपी उन्नाव।

अभिषेक कुमार अग्रवाल – एसपी रायबरेली से पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट आगरा।

कृष्ण कुमार – अपर पुलिस अधीक्षक नगर, गोरखपुर से एसपी संभल।

कुलदीप सिंह गुनावत – एसपी संभल से पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज।

अभिजीत आर शंकर – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ।

पलाश बंसल – अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अलीगढ़ से एसपी महोबा।

अभिनव त्यागी – अपर पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर से अपर पुलिस अधीक्षक नगर, गोरखपुर।

अमृत जैन – सहायक पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ से प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अलीगढ़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here