मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा की जायेगी और तगड़ी, खरीदे जायेंगे 1 करोड़ के उपकरण

0
667
योगी आदित्यनाथ

लखनऊ (महानाद) : यूपी पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और तगड़ी करने जा रही है। इसके लिए 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के अत्याधुनिक उपकरण खरीदने की तैयारी चल रही है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस श्रेणी और एनएसजी कमांडो की सुरक्षा प्राप्त है। वहीं यूपी पुलिस के जांबाज जवानों का एक दस्ता भी उनकी सुरक्षा में हर समय तैनात रहता है। लेकिन विभिन्न आतंकी संगठनों सहित कई राष्ट्रविरोधी ताकतों की ओर से संभावित खतरों को देखते हुए यूपी पुलिस हर स्तर पर मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को लगातार मजबूत करना चाहती है।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन की ओर से एडीजी हेडक्वार्टर को जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिविशिष्ट और विशिष्ट महानुभावों के प्रदेश भ्रमण, रैलियों, धार्मिक स्थलों, कुंभ मेला सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 करोड़ 2 लाख 20 हजार रुपए के 91 उपकरणों की खरीद की जानी है।

इन उपकरणों में तीन अत्याधुनिक ड्रोन कैमरों की खरीद की जानी है, जिनकी कुल कीमत 42 लाख रुपए है। इसके अलावा 50 बॉडीवॉर्न कैमरों की कुल कीमत 25 लाख रुपये है। वहीं 34 ड्रेसकैम की कीमत 6 लाख 80 हजार रुपये है, जबकि 4 नाइट विजन की कीमत 28 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है।

गृह विभाग की ओर से यूपी पुलिस महकमे के तकनीकि में दक्ष अधिकारियों को सभी उपकरणों की गुणवत्ता जांचने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये उपकरण, जिलों में दौरे के वक्त मुख्यमंत्री और राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों और फ्लीट के वाहनों से अटैच किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here