चोरी के दो मामलों का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार

0
73

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनरग पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए दो चोरों को माल सहित गिरफ्तार किया है।
बता दें कि दीवान सिंह बिष्ट पुत्र भवान सिंह निवासी पदमपुर, छोई, रामनगर ने 6 जून को पुलिस को सूचना देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी पुत्री गरिमा बिष्ट तथा उसकी सहेली किरन नेगी पुत्री स्व. जीवन सिंह नेगी, निवासी बासोट, थाना भतरौजखान जिला अल्मोडा के वार्ड नं. 4, मकान नं. 129, लखनपुर, टेढ़ा रोड, रामनगर के किराये के मकान से ताले तोड़कर 2 गैस सिलेन्डर तथा एक छोटा चूल्हा चोरी कर लिया है।
वहीं, एक अन्य मामले में योगेश महरोत्रा पुत्र गोपाल कृष्ण निवासी बजाजा लाईन, रामनगर ने 6 जून को सूचना देकर बताया था कि चोरों ने गरीवेश्वर महादेव मन्दिर परिसर, नई लाईन, रामनगर के ताले तोडकर राधाकृष्ण कुंज मे रखी गोदरेज की अलमारी से चांदी के सिक्के व रुपये कुल कीमत लगभग 8-10 हजार रुपये चोरी कर लिये हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों चोरी के मामले में दो चोरों चिराग आर्या पुत्र स्व. जगदीश आर्या निवासी बम्बाघेर, मोती महल, रामनगर तथा मुकुल राज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 गैस सिलेन्डर इण्डेन व एक गैस चूल्हा तथा मंदिर से चोरी किये 4,229 रुपये की नगदी व चाँदी के सिक्के बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई जयपाल सिंह चैहान, एसआई मनोज सिंह नयाल, कां. गगन भंडारी, हेमन्त सिंह, संजय सिंह, प्रदीप कोनिया शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here