चोरी की 7 बाइकों के साथ 6 गिरफ्तार, 1 फरार

0
110

रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : बाजपुर पुलिस ने चोरी की 7 बाइकों के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि क्षेत्र में लगतार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के निर्देशन व सीओ बाजपुर के पर्यवेक्षण में एक अभियान चलाया जा रहा था। 28 मई 2021 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एनएच 74, फ्लाई ओवर, दोराहा, बाजपुर के पास 2 स्प्लेण्डर मोटर साईकिलों पर सवार 7 लोगों को रोका तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे जिस पर पुलिस ने 6 लोगों को दौड़कर पकड़ लिया जबकि दानिश पुत्र भूरा निवासी नई बस्ती, नूरी ईदगाह के पास, दढ़ियाल, थाना टांडा, जिला रामपुर अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया। तथा 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 2 स्प्लेण्डर मोटर साईकिलें व चाबियों का गुच्छा बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरा अभियुक्तगणों द्वारा दोराहे के पास बंद पड़ी जेसी ब्रोसन नामक फैक्ट्री के पास झाड़ियों से रामनगर, गदरपुर, केलाखेडा, काशीपुर तथा रामपुर से पूर्व में चोरी की गयी 5 बाइकों को बरामद करवाया गया तथा चोरी की 5 बाइकों को ग्राम लोधीपुरा, दढ़ियाल निवासी इन्तकाफ पुत्र जैनुल हाजी तथा जुबैर पुत्र नामालूम को बेचना बताया।

उक्त सम्बन्ध में पूर्व से दर्ज अभियोगों में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर अन्य थानों की चोरी गयी मोटर साईकिलें बरामद होने पर एफआईआर नं.- 7/21 धारा-41/102 सीआरपीसी व 411 आईपीसी भी पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के नाम –
1- सलमान पुत्र राशिद निवासी नई बस्ती, नूरी ईदगाह के पास, दढ़ियाल, थाना टांडा, जिला रामपुर।
2 शमशेर पुत्र मौ. शमशुद्दीन निवासी मौहल्ला हबीनगर, दढ़ियाल, थाना टांडा, जिला रामपुर।
3-शाहरुख पुत्र शरीफ निवासी बाजार वाला मौहल्ला, दढ़ियाल।
4- मौ. तारीक पुत्र रहीस अहमद निवासी अकबराबाद, दढ़ियाल।
5-शाहरुख पुत्र नासिर निवासी अकबराबाद, दढ़ियाल।
6- सुहेल पुत्र शहीद अहमद निवासी अकबराबाद, दढ़ियाल।

पुलिस टीम में सीओ बाजपुर वन्दना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक बाजपुर संजय पाठक, एसएसआई जसविन्दर सिंह, एसएसआई कमाल हसन, एसआई अरविन्द बहुगुणा, रुचिका चैहान, कां. खीम सिंह, कुलदीप सिंह, मौ. इरफान, नरेन्द्र कुमार, मौ. कासिम, तथा चालक बलवन्त सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here