नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साहनी ने अस्पतालों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, वसूला हजारों का चालान

0
1405

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेकने, सामान्य कूड़े में मेडिकल वेस्ट व सेनेटरी वेस्ट मिलाने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग करने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 25800/- रुपये के 7 चालान किये।

आज की कार्रवाई में मुरादाबाद रोड स्थित एक हॉस्पिटल का 5,000 रुपये व अलीगंज रोड स्थित 2 हॉस्पिटल के 10-10 हजार के चालान किये गए।

इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग करने वालो के विरुद्ध प्रतिदिन चलानी कार्यवाही की जा रही है। जिसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट शासन व उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

टीम में लाइसेंस लिपिक जितेंद्र कुमार, लेखा लिपिक बलवंत सिंह, कोणार्क ग्लोबल सर्विस से नीरज पारछे आदि शामिल थे।