दिसंबर में ही हो सकते हैं निकाय चुनाव, 10 तारीख तक बनवा लें अपना वोट, देखें कौन है आपका बीएलओ

0
584

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम काशीपुर ने बबीएलओ की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के माध्यम से नागर स्थानीय निकाय की निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के संबंध में दिशा निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ऊधम सिंह नगर के पत्र के माध्यम से नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन मतदान की तिथि वर्ष 2024 में सम्पन्न होना सम्भावित होने के कारण राज्य की समस्त नागर निकायों की निर्वाचक नामावलियों में उन सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किये जाने चाहिए, जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है। जिसमें व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाना है एवं विशेष शिविर के माध्यम से संगणक द्वारा दिनांक 08, 09, व 10 दिसम्बर 2024 को मतदान स्थल / मतदन केन्द्र पर उपस्थित रहरक प्रपत्र क, ख, ग व घ उपलब्ध करवाएं तथा पूर्ण/भर हुऐ प्रपत्र प्राप्त करें।

उक्त भरे हुए प्रपत्र नगर नगर निगम, काशीपुर में जमा किए जायें। जिसमें 03 दिन के लिए विशेष शिविर का आयोजन कर आयोग के अनुमोनार्थ 13 दिसम्बर, 2024 तक उपलब्ध कराये के निर्देश प्राप्त हैं के अनुपालन में नगर निगम, काशीपुर की वार्डवार मतदाता सूचियों में (विलोपन / परिवर्द्धन / संशोधन) हेतु 03 दिन दिनांक 08, 09 व 10 दिसम्बर 2024 को विशेष शिविर के लिए निम्नलिखित बीएलओ / सुपरवाईजर की तैनाती उनके नाम के सम्मुख स्थानों पर की जाती है:-

डाउनलोड करें लिस्ट और जाने अपने बबीएलओ का नाम व मोबाइल नंबर –

Nagar Nigam Kashipur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here