Tehri Cloud Burst टिहरी (महानाद) : टिहरी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। नदियां उफान पर है तो वहीं कई मकान क्षतिग्रस्त हुए है।
यहां कीर्तिनगर में बादल फटने (Cloud Burst in Tehri) के बाद मकान के मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई है। तो वहीं दो मंजिला मकान नदी में समा गया है। जबकि जौनपुर ब्लाक के ग्वाड़ गांव में एक ही परिवार के सात लोग मलबे में दब गए है। जिसमें से दो के शव बरामद कर लिए गए है। बाकि की तलाश की जा रही है। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी जिले के कीर्तिनगर में दुगड्डा बाजार में दो मंजिला मकान मात्र 5 सेकेंड में चन्द्र भागा नदी (Chandrabhaga river in Kirti Nagar) में समा गया (house collapsed in Chandra bhaga river। मकान दुगड्डा के रहने वाले मोहन सिंह रावत का था। बताया जा रहा है कि हादसे की आशंका को देखते हुए घर से सभी लोग पहले ही बिल्डिंग से बाहर निकल गए थे।
एक ही परिवार के सात लोग मलबे में दबे
तो वहीं दूसरी ओर जौनपुर ब्लाक के ग्वाड़ गांव में मकान जमीदोज हो गया। जिसके मलबे में सात लोग दब गए है। मलबे में दबे पति पत्नी के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकि अन्य पांच की तलाश जारी है। मृतक की शिनाख्त राजेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष, पुत्र स्व गुलाब सिंह और सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। अन्य लोगों की तालाश की जा रही है।