पिथौरागढ़ से आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरिक्षण कर लौटे सीएम धामी, कही ये बात…

0
171

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के नेपाल (Nepal) और चीन (China) से लगे क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद लौटे सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र के हालातों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने शोधकर्ताओं की जांच के आधार पर आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण करने की बात कही है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ के धारचूला आपदाग्रस्त क्षेत्र से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का कहना है कि इलाके में करीब 300 लोगों का विस्थापन किया गया है। उनके भोजन, मेडिकल व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत का भूगर्भीय वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया, उसकी जांच करवाई गई उसके आधार पर उसका ट्रीटमेंट किया गया था। उसी तर्ज पर अब धारचूला का भी भूगर्भीय सर्वेक्षण और जांच करवाई जाएगी। जिसके विश्लेषण के आधार पर धारचूला में काम किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि सरकार पूरी तत्परता के साथ आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही आपदा पीड़ितों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मौके पर आर्थिक मदद भी कर दी गई है। जिलाधिकारी व सीडीओ जैसे ऑफिसरों को मौके पर निगाह बनाए रखने व पीड़ितों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए गए हैं।