सौंपे: CM ने खिलाड़ियों को दिए लाखों के चेक, किया सम्मान…

0
46

 

देहरादून। राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेरिस ओलंपिक के प्रतिभागी प्रदेश के चार खिलाड़ियों लक्ष्य सेन, परमजीत सिंह, सूरज पंवार और अंकिता ध्यानी को 50-50 लाख के चेक प्रदान किए। इस अवसर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेल की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। साथ ही राज्य के खिलाड़ियों को पंजीकरण और उपलब्धियां दर्ज करने के उद्देश्य से यूकेएसआरएस पोर्टल भी लॉन्च किया गया।

मुख्यमंत्री ने उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के 3900 (बालक-बालिका) खिलाड़ियों को कुल 58 लाख 50 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति वितरित की। साथ ही 269 राष्ट्रीय, 58 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और 65 ट्रेनरों समेत कुल 392 लोगों को डीबीटी से 7 करोड़ 4 लाख रूप्ये की धनराशि स्थानांतरित की। मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रों के लिए खेल गतिविधियों से जुड़ी स्नातक कक्षाओं को भी प्रारंभ करने की घोषणा भी की। जिसे निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा जायेगा।

“मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत चयनित 2600 में से 10 प्रतिशत खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनित कर विशेष प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की जाएगी। भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा संचालित टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना की भांति राज्य सरकार द्वारा भी टारगेट इंटरनेशनल पोडियम योजना संचालित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर स्तर पर अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। देश के हर खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री निरंतर उनसे संवाद करते हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में खेल के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरियों में प्रमोशन देने की शुरुआत की गई है। इसके तहत 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रदान की है।

इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्य, विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर आदि मौजूद रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here