रुद्रपुर में सीएम ने किया ₹2435.11 लाख की 4 योजनाओं का लोकार्पण, कही ये बात…

0
209

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के नगर निगम रुद्रपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने शिरकत कर ₹2435.11 लाख की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने नगर निगम क्षेत्र रूद्रपुर के अंतर्गत सड़कों के सुधारीकरण हेतु ₹2 करोड़ की धनराशि देने की भी घोषणा की। और कई बड़े ऐलान भी किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि रुद्रपुर में ₹24 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण विकास हेतु महत्वपूर्ण है। आने वाले समय में रुद्रपुर को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति मिलेगी। सरकार का लक्ष्य दो-तीन वर्षों में शहरों को कूड़े के ढेर से मुक्ति दिलाना और उन्हें ग्रीन जोन में बदलना है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर से ही कूड़े का निस्तारण शुरू करें। कूड़े को रियूज करें और उनसे कुछ क्रिएटिव चीजें बनाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक शहर को “ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी” के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि हमारा लक्ष्य विकास की धारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, इसके लिए हम दिन रात प्रयत्नशील हैं। केन्द्र सरकार के सहयोग से अंत्योदय की भावना को आत्मसात करते हुए प्रदेश भी सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दौड़ में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रूद्रपुर मेयर रामपाल सिंह ने भी विचार रखे। वहीं कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री  धामी ने नगर निगम स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की और पर्यावरण मित्रों द्वारा आयोजित हवन यज्ञ में भी प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here