ऋषिकेश- चम्पावत से सीएम पुष्कर सिंह धामी लड़ेंगे चुनाव, हाईकमान के सामने रखेंगे प्रस्ताव

0
117

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी एक ने बार फिर चंपावत से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। सीएम धामी ने कहा पार्टी हाईकमान के सामने वह चम्पावत से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखेंगे। हाईकमान उप चुनाव लड़ाने को लेकर अंतिम फैसला लेगा।

धामी को इस सीट से चुनाव लड़ने का न्योता विधायक कैलाश गहतोड़ी पहले ही दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि सीएम धामी अगर चम्पावत सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाते हैं, तो वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि वह विधायक गहतोड़ी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा वह विधायक के इस प्रस्ताव को हाईकमान के सामने रखेंगे। उपचुनाव लड़ने को लेकर हाईकमान ही अंतिम निर्णय लेगा। अगर उन्हें यहां से चुनाव लड़ने का मौका मिलता है, तो उनके लिए इससे बड़े सौभाग्य की बात और क्या हो सकती है।