सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने गोली मारकर की आत्महत्या…

0
518
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गुरूवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पौड़ी निवासी कमांडो प्रमोद रावत ने घातक कदम उठाया है। साल 2016 से प्रमोद रावत मुख्यमंत्री आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि छुट्टी न मिलने की वजह से प्रमोद मानसिक तनाव में था, उसके गांव में भागवत कथा का आयोजन था जिसके लिए वह छुट्टी का आवेदन कर रहे थे लेकिन छुट्टी नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने मौका देख कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
वहीं घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस घटना की पुष्टि है।  हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई की जवान ऐसा क्यों किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार ने बताया कि प्रमोद रावत के घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक थी। उनकी छुट्टी भी मंजूर हो चुकी थी। ऐसे में आत्महत्या की है तो इनमें से कोई कारण नजर नहीं आता है। कारणों का पता लगाने के लिए उनके साथियों से पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल की कॉल डिटेल से भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here