कमर्शियल वाहनों का 2 साल टैक्स हो माफ, लोन का ब्याज किया जाये माफ

0
522

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : टैक्सी चालकों ने टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर आरटीओ के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

बता दें कि रामनगर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महबूब आलम तथा टैम्पो यूनियन के अध्यक्ष यूसुफ के नेतृत्व में रामनगर एआरटीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री,उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता आया है। यूं कहें कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रत्येक उत्तराखंडी पर्यटन के क्षेत्र से जुड़ा है। उत्तराखंड में निवासरत अधिकतम जनसंख्या का आजीविका का मुख्य साधन पर्यटन ही है।

वहीं, रिहान खान ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा सी गई है जिसमें उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। जन सामान्य को अपने-अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। पर्यटन संबंधी गतिविधियां संचालित ना होने के कारण उत्तराखंड के समस्त कमर्शियल वाहन यथा टैक्सी वाहन, टेंपो वाहन, बसें, मालवाहक वाहन आदि सभी सड़क किनारे खड़े-खड़े खिलौना मात्र बन गए हैं। अपनी मांगों को लेकर सभी कमर्शियल वाहन स्वामियों ने सांकेतिक रूप में बाजार के मुख्य मार्ग से अपने अपने वाहनों से एआरटीओ कार्यालय की और प्रस्थान किया और सभी कमर्शियल वाहन स्वामी व चालकों ने मांग की है कि-
1- समस्त कमर्शियल वाहनों का 02 सालो का टैक्स माफ किया जाए।
2- लोन पर संचालित कमर्शियल वाहनों पर पड़ने वाला ब्याज माफ किया जाए।

ज्ञापन देने वालो में टैक्सी यूनियन के संरक्षक रिहान खान, आदिल, अरशद, सुरेश सती, शीशपाल रावत, बलजीत सिंह, हरदेव, रिजवान, शरीफ, इनामुलहक, सभासद तनुज दुर्गापाल, संजय बिष्ट, अनुज सहित रामनगर कमर्शियल वाहनों के मालिक, ड्राइवर आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here