बधाईः मनीष टम्टा ने पहले प्रयास में नेट की परीक्षा पास कर पूरे हल्द्वानी को किया गौरवान्वित…

0
152

UGC NET 2022: लगन और जज्बा हर मुकाम हासिल करवा देता है। प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस कड़ी में अब हल्द्वानी के मनीष टम्टा का नाम जुड़ गया है। पीलीकोठी निवासी मनीष ने पहले प्रयास में नेट की परीक्षा पास कर पूरे हल्द्वानी को गौरवान्वित किया है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 5 नवंबर 2022 को यूजीसी नेट 2022 परिणाम जारी किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( University Grants Commission) द्वारा यूजीसी नेट परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए है। छात्र अपना आधिकारिक वेबसाइट – nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर रिजल्ट देख सकते है। इस परीक्षा में हल्द्वानी के मयूर विहार बड़ी मुखानी पीलीकोठी निवासी मनीष टम्टा पुत्र सुरेश कुमार निवासी ने प्रथम बार में UGC NET की परीक्षा Computer Science से उत्तीर्ण की है।

वहीं बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। जहां  मनीष ने अपना सपना पूरा कर पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है। वहीं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुनीता देवी व पिता सुरेश कुमार, बड़े भाई राजेन्द्र प्रसाद एवं अपने गुरुजनों को दिया है। बेटे की कामयाबी से क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देनें वालों का तांता लग गया है।