काशीपुर : कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाल कर की शहीद किसानों को नौकरी व मुआवजे की मांग

0
274

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेसियों ने किसान आंदोलन में शहीद किसानों की याद में कैंडल मार्च निकाल कर शहीद किसान परिवारों के लिए नौकरी तथा मुआवजे की मांग की।

शनिवार शाम मौहल्ला किला बाजार स्थित प्रसिद्ध स्मारक छोटे नीम के नीचे महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आवाहन पर तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापस लिए जाने पर किसान विजय दिवस के रूप में समस्त कांग्रेस जनों द्वारा उन जांबाज किसानों की शहादत को याद किया गया। जो किसान तीन काले कृषि बिलो के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए शहीद हो गये।

इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार द्वारा लाये गये काले कृषि कानूनों के विरोध में शहीद हुए 700 से ज्यादा किसानों के प्रत्येक परिवार को मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि यदि केंद्र की मोदी सरकार यह निर्णय नहीं लेती है तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी और हर हाल में देश के अन्नदाताओं को इंसाफ दिलाने के लिए आगे रहेगी।

इस मौके पर परविंदर सिंह कौर, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, मीनू गुप्ता, अरुण चौहान, मनोज जोशी, आशीष अरोरा बोबी, मुक्ता सिंह, विमल गुड़िया, चेतन अरोरा, अलका पाल, गौतम मेहरोत्रा, अजहर कसार, सुहेल खान, ब्रह्मा सिंह पाल, चन्द्र भूषण डोभाल, विकल्प गुड़िया, शफीक अहमद अंसारी, उमा वात्सल्य, लता सक्सेना, लता शर्मा, लक्ष्मी, दीपक गुप्ता, रोशनी बेगम, ब्रज शर्मा, टीका सिंह सैनी, महेंद्र लोहिया, राजेश शर्मा, डॉ. रमेश कश्यप, नौशाद हुसैन पार्षद, फिरोज हुसैन पार्षद, शाह आलम पार्षद, मंसूर अली मंसूरी, मनोज पंत, सचिन नाडिग एडवोकेट, अनीस अंसारी, शादाब चौधरी, वसीम, प्रीत बम, रवि ढींगरा, नितिन कौशिक, विकास कौशिक, महेंद्र बेदी, राशिद फारुखी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here