नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए जिला प्रभारी

0
654

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : कांग्रेस द्वारा उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारी हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने निकाय चुनावों की तैयारी एवं चुनाव संचालन हेतु प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा है। जिसके तहत देहरादून में मंत्री प्रसाद नैथानी, हरिद्वार प्रकाश जोशी, उत्तरकाशी सूर्यकान्त धस्माना, चमोली मदन सिंह बिष्ट, टिहरी सुरेन्द्र सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग हरीश धामी, पौड़ी जोत सिंह गुनसोला, पिथौरागढ़ प्रदीप टम्टा, चम्पावत महेन्द्र सिंह पाल, अल्मोड़ा शूरवीर सिंह सजवाण, बागेश्वर सतीश नैनवाल, नैनीताल गोविन्द सिंह कुंजवाल, उधम सिंह नगर में रणजीत सिंह रावत को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने समस्त प्रभारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने प्रभार वाले जनपदों में निकाय चुनावों की तैयारी एवं चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने हेतु एक सप्ताह के अन्दर अपनी आख्या प्रदेश कार्यालय को देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here