काशीपुर: किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने लगाया नये ढेला पुल पर जाम, एक्शन में दिखे एएसपी कोंडे

0
115

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : किसानों द्वारा आहूत भारत बंद को आज काशीपुर कांग्रेस ने भी समर्थन दिया। कांग्रेसियों ने नये ढेला पुल के पास बैलजुड़ी मोड़ पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया।

धना व जाम लगाने वालों में मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, दीपिका गुड़िया आत्रेय, संदीप सहगल, अज्जू पहलवान, विमल गुड़िया, जय सिंह गौतम, अलका पाल, उमा वात्सल्य, राशिद फारुखी, रोशनी बेगम, दीपक गुप्ता, मुशर्रफ हुसैन, रवि ढींगरा, अब्दुल सलीम एडवोकेट सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

एएसपी एपी कोंडे इन एक्शन: वहीं कुछ लोगों द्वारा नये ढेला पुल को भी बंद कर दिया जिसे एएसपी/सीओ एपी कोंडे ने खुलवा दिया। उनका कहना था कि महज 100 मीटर की दूरी पर दो-दो-जगह जाम लगाने का कोई औचित्य नहीं है। यदि कोई एंबंलेस आ गई तो दो-दो जगह के जाम को खुलवाने में टाइम लगेगा और कोई अनहोनी हो सकती है। जिसके बाद जाम लगाने वाले मान गये और अपने ट्रेक्टरों को लेकर मुख्य धरना स्थल पर पहुंच गये।

वहीं, जाम से निकलने के लिए लोग बहाने बाते भी दिखाई दिये। एक व्यक्ति ने अपने साथी को कार की पिछली सीट पर लिटा लिया कि इस पथरी का दर्द हो रहा है। वहीं लोगों ने उस व्यक्ति को थोड़ा पहले ठीक देखा था। वहीं जाम लगा रहे लोगों ने स्कूल बस, पुलिस, एसएसबी की गाड़ी, अस्प्ताल आदि जाने वालों के लिए स्वतः ही जगह बनाकर उन्हें जाने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here