लक्ष्मीपुर पट्टी सड़क निर्माण के लिए कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

0
143

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन व वार्ड नंबर 12 की पूर्व पार्षद रूबी सैफी और पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर के संयुक्त नेतृत्व में नगर के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मीपुर पट्टी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की तीन मांगों को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरके भारती को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा यह कहकर 17 वर्ष पहले बनी पुरानी पूर्णतः क्षतिग्रस्त लक्ष्मीपुर पट्टी की मुख्य सड़क का निर्माण नहीं कर रहा है कि पहले लक्ष्मीपुर माइनर का निर्माण कार्य पूरा होगा उसके बाद उक्त सड़क का निर्माण किया जायगा। जिस कारण से वहां की लगभग पचास हजार की आबादी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है तथा राहगीरों के लाखों रुपए के वाहन बर्बाद हो चुके हैं। उक्त रोड पर लोगों के व्यापार बिल्कुल खत्म होने के कगार पर हैं।

कांग्रेसियों ने कहा कि सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिनसे धूल मिट्टी का गुबार उड़ता रहता है तथा बरसातों में पानी भरा रहता है और बहाना बनाया जाता है कि जब तक लक्ष्मीपुर माइनर का निर्माण नहीं होगा तब तक सड़क नहीं बन सकती।

कांग्रेसियों ने सिंचाई विभाग काशीपुर के कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर जल्द से जल्द लक्ष्मीपुर माइनर के निर्माण की मांग की। उन्होंने ढेला नदी में स्थाई पिचिंग बनाने की भी मांग की।

पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर का कहना है उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की है तथा लगातार नगर निगम को भी ज्ञापन दिए हैं परंतु इस सड़क को बनाने में सभी विभाग बहानेबाजी कर रहे हैं और एक दूसरे के ऊपर टाल रहे हैं। कादिर ने कहा कि यदि जल्द से जल्द लक्ष्मीपुर माइनर व लक्ष्मीपुर पट्टी मेन रोड के निर्माण के साथ ही ढेला नदी में पिचिंग का कार्य नहीं कराया जाता है तो वह जनता को साथ लेकर नगर निगम और सिंचाई विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, संदीप सहगल एडवोकेट, अरुण चौहान सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here